समस्तीपुर से बड़ी खबर एक लैब संचालक के साथ बड़ी घटना ,पुलिस पहुंचे जांच में - P News Live

Breaking

P News , Hindi News , P News Live , Breaking News , Top News

test banner

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, December 3, 2025

समस्तीपुर से बड़ी खबर एक लैब संचालक के साथ बड़ी घटना ,पुलिस पहुंचे जांच में



समस्तीपुर से बड़ी खबर एक लैब संचालक के साथ बड़ी घटना ,पुलिस पहुंचे जांच में


बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर शखवा सड़क मार्ग पर गंगा सागर पुल के निकट देर रात्री में एक व्यक्ति को अपराधियों ने हत्या कर दिया उक्त मृतक की पहचान बिथान प्रखंड के सखवा ग्राम के भीखो यादव के पुत्र अनीश कुमार के रूप में किया गया है जो हसनपुर बजार में ग्लोबल पैथोलॉजी लैब चलाता था बताया गया कि अनीश देर रात्री अपना लैब बंदकर घर जा रहा था जिसे उक्त गंगा सागर पुल के निकट अपराधियों ने हत्या कर दिया उसका बाइक भी उससे हटकर झाड़ी में पाया गया है शरीर पर चोट और सर के पीछे ज़ख्म का निशान मिला है परिजनों का आरोप है कि अपराधियों ने बेरहमी से मारपीट कर हत्या कर दिया है ।इस घटना की जानकारी सुबह में मिलते ही ग्रामीणों ने सड़क जाम कर घटना का खुलासा कर और हत्यारे की गिरफ्तारी  की मांग किया मौके पर रोसड़ा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय पहुंचकर लोगो को समझा कर जाम हटवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने पर सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया और जल्द ही घटना का उद्भेदन करने का आश्वासन दिया मौके पर थाना अध्यक्ष मो अकमल खुर्शीद, पुलिस इंस्पेटर मनोज कुमार भी मौजूद थे

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here