सिंघिया में लोहिया स्वच्छ बिहार मिशन को लेकर बीडीओ की अध्यक्षता में बैठक किया गया
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज-2 अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट के कियान्वयन हेतु बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन की अध्यक्षता में स्वच्छता पर्यवेक्षक के साथ एक समीक्षात्मक बैठक आहुत किया गया। जिसका संचालन प्रखंड समन्वयक मो० सोहराब आलम द्वारा किया गया जिसमे निम्न एजेंडे पर समीक्षा किया गया।
1. सभी ग्राम पंचायतों में घर-घर से कचरा उठाव का कार्य शत् प्रतिशत किया जाना है।
2. सभी ग्राम पंचायतो में WPU को कियाशील एवं जैविक खाद निर्माण करने हेतु निर्देशित किया गया।
3. सभी ग्राम पंचायतों में लिगेसी वेस्ट स्थल को चिह्नत कर उसका शत् प्रतिशत निपटान करने हेतु निदेशित किया गया।
4. सभी ग्राम पंचायतो में स्वच्छता पर्यवेक्षक को निदेश दिया गया कि प्रत्येक घर से शत् प्रतिशत उपभोक्ता शुल्क संग्रहण करना सुनिश्चित करेगे।
5. खुले में शैच मुक्त का स्थायित्व बनाए रखने हेतु ग्रामीणों के बीच IEC अभियान चलाते रहेगे।
6. सभी ग्राम पंचायतो में वैसे परिवार जो खले में शौच करते है उन परिवारो को चिह्नत कर शौचालय का निर्माण करवाना एवं निर्माणोपरांत एक मुश्त राशि 12000 रू० भुगतान करवाने हेतु निदेशित किया गया।
7. ग्राम पंचायत राज वारी में घर-घर से कचरा उठाव का कार्य लगभग 23 माह से कार्य बंद है इस संदर्भ में कई बार संबंधित पंचायत सचिव एवं मुखिया जी को पत्र निर्गत किया जा चूका है। परंतु उसके बाद भी आज तक कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। संबंधित को निदेश दिया जाता है कि पत्र प्राप्ति के दो दिनों के अंदर ठेला ई-रिक्सा की मरम्ती करवाते हुए कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित करेगे अन्यथा कि स्थिति में वरीय पदाधिकारी को उचित कार्रवाई करने हेतु प्रतिवदित कर दिया जाएगा।
इस बैठक में उपस्थित प्रखंड समन्वय मो० सोहराब आलम, कार्यपालक सहायक सुजीत कुमार स्वच्छता पर्यवेक्षक पंकज महतो, अमन कु० सिह, रंजन साफी, अविनाश कुमार सिंह एवं अन्य स्वच्छता पर्यवेक्षक शामिल थे



No comments:
Post a Comment