बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक और सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां पति और उसके परिजनों के द्वारा पत्नी की निर्मम हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। मृतका की पहचान निशा देवी, पत्नी—अनिल साहू, निवासी सिंघिया नगर पंचायत के रूप में की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, निशा देवी माहे ग्राम निवासी प्रगास साहू की पुत्री थीं। परिजनों का कहना है कि लगभग दो वर्ष पूर्व हिंदू रीति-रिवाज से निशा की शादी हुई थी और उनके एक वर्ष का पुत्र भी है।लड़की के परिजनों ने आरोप लगाया है कि विवाह के बाद से ही दहेज को लेकर उसे निरंतर प्रताड़ित किया जा रहा था, और इसी प्रताड़ना के बीच गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही सिंघिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस पदाधिकारी सुभाष यादव और संजय सिंह ने शव को कब्जे में लेकर मौके पर छानबीन शुरू कर दी है।
इसी बीच, मृतका के भैसुर संतोष साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के समय वह शराब के नशे की हालत में था। परिजनों ने निष्पक्ष जांच के लिए फोरेंसिक टीम बुलाने की मांग भी की है।
घटना से पूरे इलाके में आक्रोश और भय का माहौल बना हुआ है। पुलिस आगे की



No comments:
Post a Comment