समस्तीपुर (विभूतिपुर) प्रखंड क्षेत्र के मोहम्मदपुर सकड़ा पंचायत के बरैठा वार्ड 14 में भूमि विवाद में जख्मी मां और पुत्र को 2 दिन के अंतराल में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, हरिदास और मनोज दास में भूमि विवाद को लेकर विवाद हुई थी जो मारपीट में तब्दील हो गई थी जिसमें दोनों पक्ष के लोग घायल हुए थे वही एक पक्ष दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज़ के लिए भर्ती हुए थे वही दूसरा पक्ष विभूतिपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करवाए थे। वही हरिदास की पत्नी सुमित्रा देवी और 25 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसका स्थिति नाजुक देखते हुए हैं डॉक्टरों ने सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया था लेकिन 2 दिन पूर्व माता सुमित्रा देवी की मौत हो गई थी वही पुत्र धर्मेंद्र कुमार का इलाज चल रहा था जिसका शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।
पलटन साहनी संवाददाता समस्तीपुर की रिपोर्ट
Post A Comment: