समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल बिभूतिपुर प्रखंड के सिंघिया घाट में एक पखवारा से वर्षा के पानी से सिंघिया बुजुर्ग उत्तर पंचायत के वार्ड सख्या 5,7,8,9,10 एवं 11 में जलजमाव के कारण घर, आंगन, रास्ता, मवेशी का घर एवं दुकान में घुसा हुआ पानी तलाव का रूप ले चुका है जिस कारण लोग, माल-मवेसी का जीना दुर्लभ हो गया है रास्ते पर कहि कमर भर तो कही घुटना भर पानी लगा हुआ है जाम पानी के सरने से बीमारी फैलने का खतरा



समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल  बिभूतिपुर प्रखंड के सिंघिया घाट में एक पखवारा से वर्षा के पानी से सिंघिया बुजुर्ग उत्तर पंचायत के वार्ड सख्या 5,7,8,9,10 एवं 11 में जलजमाव के कारण घर, आंगन, रास्ता, मवेशी का घर एवं दुकान में घुसा हुआ पानी तलाव का रूप ले चुका है जिस कारण लोग, माल-मवेसी का जीना दुर्लभ हो गया है रास्ते पर कहि कमर भर तो कही घुटना भर पानी लगा हुआ है जाम पानी के सरने से बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है दैनिक समाचारपत्रों में लगातार खबर छपने के बाद तथा प्रखंड पदाधिकारी को फोन लगाने पर फोन रिसिव नही करना एवं खबरो पर ध्यान नहीं देना तथा जनप्रतिनिधि को सभी बातो को जानकारी रहने के बाद भी लोगो के जान माल प्रति थोड़ा भी अभी रुचि नही लेना लोगो एवं पशुओं के जीवन के प्रति लापरवाही को दर्शाता है वहीं इन लोगो के ध्यान नहीं देने पर हार कर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आपसी तन, मन एवं धन के सहयोग से जगह-जगह पानी बहाव के अवरोधक को तोर कर तथा विभिन्न संसाधनो से सफाई कर सिंघिया घाट स्टेशन रोड एवं सिंघिया बुजुर्ग उत्तर पंचायत के वार्ड सख्या-07का पानी निकलना शुरु हो गया ।इन कार्य जिन लोगो ने श्रम दान किया उनमे ललित कुमार, संजीत कुमार, अरविंद कुमार, मनोज कुमार, सुरेश कुमार महतो, अजित कुमार, चंद्रू कुमार, दिलीप कुमार, रत्नेश कुमार, रत्नेश कुमार समेत दर्जनों लोगों ने सहयोग किया।

पलटन साहनी संवाददाता समस्तीपुर की रिपोर्ट

Post A Comment: