लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर राय पहुंचे शिवाजीनगर के करे ह नदी तटबंध निरीक्षण के लिए
आज दिनांक 2 अगस्त 2020 को शिवाजी नगर प्रखंड के करेह नदी के तटबंध का मुआयना (निरीक्षण), जायजा लेने पहुंचे लोजपा के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर राय के अध्यक्षता में 21 सदस्य लोजपा के टीम ने शिवाजी नगर प्रखंड के करेह नदी के बाएं तटबंध का जायजा लिया जिसमें करेह नदी के जल बढ़ने से बोरज तटबंध का दैयनीय स्थिति है वही बुनियादपुर का भी स्लूसगेट के पास दैयनीय स्थिति है एवं सभिया और कांकर का भी दैयनीय स्थिति को देखते हुए, सदस्यों ने कहा जिला प्रशासन से मिल कर स्तिथि से अवगत कराया जाएगा ,उपस्थि त लोजपा कार्यकर्ता में प्रखंड अध्यक्ष रामप्रसाद सिंह ,सीताराम यादव, विपिन कुमार राय, विश्व बंधु राय, राम गोविन अकेला,राजाबाबू, सरोज राय, कमलेश यादव, अभिनाश पासवान, जय कांत यादव, शंकर मंडल, शंकर पासवान, सरपंच-अरुण कुमार, अजीत कुमार झा, अशोक ठाकुर, राजेश प्रसाद महतो
शिवाजीनगर समस्तीपुर रिपोर्टर पी न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह
Post A Comment: