करेह नदी के तटबंध का निरीक्षण भारतीय जनता पार्टी के नेता ने किया

 समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत कोल्हुआघाट  जहांगीरपुर लगमा एवं चौरघटिया में करेह नदी के पूर्वी तटबंध का निरीक्षण सिंघिया के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कौशल सिंह ने किया उन्होंने बताया कि पूर्वी तटबंध में कई वर्षों से मिट्टी करने नही किये जाने के कारण उक्त तटबंध कमजोर हो गई है फिलहाल पानी के दबाब रहने के बाबजूद उक्त तटबंध की स्थिति सामान्य बनी हुई है

Post A Comment: