बिहार के समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय ताल एघरा में सरकारी योजनाओं में हो रही अनियमितता का मामला सामने आया है। इस संबंध में स्कूली छात्रों और ग्रामीणों ने खुलकर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
ग्रामीणों द्वारा बनाए गए वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि विद्यालय में बच्चों को मिड डे मील योजना के तहत अंडा नहीं दिया जा रहा है। इस बात की पुष्टि स्वयं छात्र उपस्थित शिक्षकों के सामने करते नजर आ रहे हैं। बच्चों का कहना है कि अंडा नियमित रूप से नहीं मिलता, जबकि सरकार द्वारा यह अनिवार्य रूप से देने का निर्देश है।
वहीं, बैग वितरण योजना को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं। ग्रामीणों और छात्रों का कहना है कि बैग देने के बदले शिक्षकों द्वारा रुपए की मांग की गई। इसको लेकर विद्यालय परिसर में काफी देर तक हो-हंगामा होता रहा। वीडियो में यह भी सुनाई दे रहा है कि एक शिक्षिका यह कहती हुई नजर आ रही हैं कि “सरकार भाड़ा नहीं देती है, इसलिए भाड़ा वसूल लेती हूं।”
बताते चलें कि एक ओर बिहार की एनडीए सरकार भ्रष्टाचार और अनियमितता पर रोक लगाने के लिए लगातार सख्त कदम उठाने का दावा कर रही है, वहीं दूसरी ओर जमीनी स्तर पर सरकारी स्कूलों में इस तरह की घटनाएं सामने आना कई सवाल खड़े करता है। ग्रामीणों का आरोप है कि सरकारी मुलाजिमों को अब कार्रवाई का कोई डर नहीं रह गया है और वे खुलेआम लूट-खसूट में लगे हुए हैं।
ग्रामीणों ने इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने और दोषी शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।


No comments:
Post a Comment