सुंदरैयानगर में 35 वर्षों से बसे गरीबों के घर पर चला सरकारी बुलडोजर ,अतिक्रमण मुक्त किया गया - P News Live

Breaking

P News , Hindi News , P News Live , Breaking News , Top News

test banner

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, December 5, 2025

सुंदरैयानगर में 35 वर्षों से बसे गरीबों के घर पर चला सरकारी बुलडोजर ,अतिक्रमण मुक्त किया गया



बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड के अंतर्गत दूधपूरा पंचायत स्थित सुंदरैयानगर में 35वर्षों से बसे हुए गरीब लोगों के घर पर चला सरकारी बुलडोजर,बताते चले कि अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंहा के नेतृत्व में उक्त जगह पर जेसीबी से बसे हुए लोगो के घर को तोड़कर अतिक्रमण मुक्त करने का काम किया गया है जिसके लिए भारी मात्रा में प्रयाप्त पुलिस बल एंबुलेंस फायरबिग्रेड और सैकड़ों की संख्या में बाहरी बोलेंटियर को प्रतिनियुक्त किया गया । वहीं कई पुलिस कर्मी चोटिल भी हो गया था बताया गया इतने पुलिस बल और वॉलेंटियर को रहने के बाबजूद कुछ असामाजिक तत्वों ने घर में आग लगा दिया जिससे गृह स्वामी को क्षति पहुंचा ।मौके पर हसनपुर के थाना अध्यक्ष अकमल खुर्शीद ,आर ओ अभिषेक कुमार बीडीओ ,सीओ समेत कई अधिकारी लोग मौजूद थे।उक्त मामले में अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि माननीय न्यायालय के आदेश पर अतिक्रमण मुक्त किया गया है वहीं अतिक्रमणकारियों ने शाम में आक्रोशित होकर सिंघिया रोसड़ा मुख्य सड़क मार्ग एसएच 88 को जाम कर आगजनी किया जिसे प्रशासन के द्वारा जाम हटाया गया ।स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here