समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल विभूतिपुर प्रखंड के नरहन निवासी सह भाजयुमो बिहार प्रदेश नेता युवामोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गुंजन मिश्रा के नेतृत्व में जिला के विद्यपतिधाम एवं सरायरंजन नरघोघि ठाकुरवाड़ी से मिट्टी लिया गया। जो अयोध्या प्रभु श्री राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन में भेजा जाएगा। भाजयुमो नेता गुंजन मिश्रा ने कहा कि समस्तीपुर की धरती महापुरुषों की धरती रही है। मिथिला के द्वार कहे जाने वाले समस्तीपुर की धरती पर कोकिल कवि विद्यपति जिन्हें ब्रह्मा जी का अवतार माना जाता रहा है। जिन्होंने अंतिम समाधि इसी समस्तीपुर की धरती पर लिये। जिनके उद्धार के लिए माँ गंगा को भी एक धार बदल कर इनके उद्धार के लिए आना पड़ा। जो आज विद्यपतिनगर के नाम से प्रसिद्ध है। इसलिए आज जहां भारत के पवित्र स्थलों से मिट्टी व पवित्र नदियों का जल भेजा जा रहा है। वहीं हम युवाचीन के द्वारा भी यहां से मिट्टी को लेकर समस्तीपुर जिले की ओर से अयोध्या 4 तारीख मंगलवार को भेजा जाएगा। जिससे हम जिले के लोगो के भी मंदिर निर्माण में सहभागिता हो। इस मौके पर जितेंद्र झा,अमित रजक, रौशन झा, चिन्मय चौधरी, ऋषिकेश कुमार, गौरव कुमार, अंकित, दिव्यांशु, हिमांशु, रितिक कुंवर, चन्दन मिश्रा , राजन, पी. के. चुन्नू, शानू ठाकुर, ऋषभ रिक्की, राजा आदि युवा मौजूद थे।
पलटन साहनी संवाददाता समस्तीपुर की रिपोर्ट
Post A Comment: