समस्तीपुर। जिला कल्याणपुर थाना क्षेत्र में रविवार को एक व्यक्ति को पानी में डूबने से मृत्यु हो गई। जिस कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। मृतक की पहचान प्रखंड के मालीनगर पंचायत के वार्ड नंबर - 09 निवासी महेंद्र राम के 42 वर्ष वर्षीय पुत्र भोला राम के रूप में हुई है।



समस्तीपुर। जिला कल्याणपुर थाना क्षेत्र में रविवार को एक व्यक्ति को पानी में डूबने से मृत्यु हो गई। जिस कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। मृतक की पहचान  प्रखंड के मालीनगर पंचायत के वार्ड नंबर - 09 निवासी महेंद्र राम के  42 वर्ष वर्षीय पुत्र भोला राम के रूप में हुई है।
बताया गया है कि रोज की तरह आज भी किसी काम के लिए निकले थे, तभी अचानक बाँध से पैर फिसल गया और पानी ज्यादा होने के कारण अपनी जान बचाने में नाकामयाब रहे।  भोला राम मजदूरी करके अपना घर परिवार चलाता था । 
जानकारी के अनुसार कि भोला राम के 3 बेटी और दो छोटे छोटे बेटा है l घटना की सुचना मिलते ही  पंचायत के मुखिया पति विजय शर्मा, मालीनगर पंचायत के जदयू मीडिया प्रभारी राज कुमार, एकता युवा क्लब, सैदपुर के अध्यक्ष मोहम्मद एजाज सहित कई लोग घटना स्थल पर पहुंचे और परिजनों को सान्तवना दी। वहीं चकमेंहसी  पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

पलटन साहनी संवाददाता समस्तीपुर की रिपोर्ट

Post A Comment: