समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल शिवाजी नगर प्रखंड के ग्राम पंचायत राज दहियार रन्ना, ग्राम रन्ना के राम जानकी मठ पर सनातन धर्म दिगंबर अखाड़ा के ,मठाधीश बाबा रामकृष्ण दास रामायणी जी महाराज के देखरेख में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राधा कृष्ण झूला महोत्सव का आयोजन चल रहा है ,बाबा रामायणी के अनुसार यह झूला महोत्सव सैकड़ों वर्ष से चलती आ रही है क्योंकि 40 वर्षों से वे खुद झूला महोत्सव करा रहे हैं, किसी भी प्रकार का कोई आर्थिक सहयोग ग्रामीणों से नहीं लिया जाता है, चाहे कोई भी आयोजन क्यों ना हो सारे खर्च रामजानकी मठ के कम पर दार स्वयं उठाते हैं, उनके मठ पर पांच दिवसीय झूला महोत्सव का आयोजन हुआ महोत्सव की विशेषता भगवान कृष्ण एवं राधा से जुड़ी कथाएं भजन सुबह शाम होती है विशेषकर शाम में भगवान श्री कृष्ण एवं राधा को झूले पर विराजमान किया जाता है फिर भजन कथाएं प्रारंभ होती है और भगवान को झुलाया जाता है मनमोहक झांकी निकाली जाती है, सैकड़ों बच्चे महिलाएं पुरुष उत्सुकता से देखते हैं साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी बाबा के द्वारा किया जाता है ,बाबा ने कहा है 5 तारीख को अयोध्या में भगवान राम की भूमि पूजन है इस अवसर पर अपने अपने घरों में शाम को दीप अवश्य जलाएं।
सुरेश कुमार संवाददाता समस्तीपुर की रिपोर्ट
Post A Comment: