समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड के वारी में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच करवाने आये लोगों ने करेह नदी के तटबन्ध को टूटने की


समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड के वारी में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच करवाने आये लोगों ने करेह नदी के तटबन्ध को टूटने की अफवाह सुनने के बाद जांच नही करवाये घर भाग गए तब लगभग13लोगो का ही जांच की गई है जिसमे सभी का जांच रिपोर्ट निगेटिव आया है।उक्त जांच प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एम अंसारी की उपस्थिति में बिनय कुमार और मृत्युंजय कुमार द्वारा की गई है

Post A Comment: