बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों ने राहत की मांग को लेकर नवल किशोर चौक पर घंटों किया स्टेट हाइवे जाम,बीडीओ के आश्वासन पर 5 घंटे बाद हुआ समाप्त
      साहेबगंज:(मुज़फ़्फ़रपुर)संस प्रखंड के बैधनाथपुर पंचायत के वार्ड नं. 4 तथा 7 के बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों ने शनिवार सुबह 10 बजे से सामुदायिक किचेन चालू कराने व रहने के लिए प्लास्टिक उपलब्ध कराने की मांग को लेकर नवल किशोर चौक के पास स्टेट हाइवे 74 को पूर्ण रूप से जाम कर दिया जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई तथा आवागमन बाधित हो गया। जाम के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा तथा अफरातफरी की स्थिति बनी रही। उक्त पंचायत के जाम कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि बैधनाथपुर पंचायत के वार्ड नं,4 तथा 7 के ग्रामीण बाढ़ के पानी से काफी प्रभावित हैं बावजूद प्रशासन के द्वारा अब तक  सामुदायिक किचेन चालू नहीं हो सका है और न ही रहने के लिए प्लास्टिक मिला है। जाम की सूचना बीडीओ अरविंद कुमार सिंह पहुंचे। सामाजिक कार्यकर्ता मुरारी मिश्रा व अन्य के पहल पर बीडीओ द्वारा ग्रामीणों की मांग पूरी की जाने की बात कहने पर 5 घंटे बाद जाम हटा लिया गया।
      

Post A Comment: