देश और प्रदेश में सहीं समय पर लॉकडाउन लागू करने के लिए डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया है. ट्वीट कर डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने प्रेस रिलिज जारी किया है .जिसमें उन्होंने कहा की देश को सही समय पर लॉकडाउन कर लाखों लोगों की जिन्दगी बचायी जा सकी है. लेकिन अमेरिका जैसै विकसित देश ने समय पर ऐसा ना करके अपने 1.07 लाख से ज्यादा लोगों को खो दिया है. जो बड़े ही दुख की बात है.
देश के अन्य राज्यों में कोरोना से मौत का आंकड़ा बिहार से काफी ज्यादा है. जबकि रिकवरी रेट भी बिहार का अन्य प्रदेशों से अच्छा है. लेकिन बड़े पैमाने पर प्रवासियों के आने, बाजारों के खुलने और बसें चलने से अब चुनौतियां काफी बढ़ गयी है.
वहीं डिप्टी सीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना से डरना नहीं है. बल्कि सजग, सावधान और सतर्क रहना है. क्योंकि इसका अभीतक कोई वैक्सीन नहीं बना है. ऐसे में सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव है.ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क और साबुन वितरण के साथ साथ बचाव के लिए 160 करोड़ की राशि दी गयी है. जबकि शहरों में मुफ्त में मास्क का वितरण किया जा रहा है.
डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि समय पर लॉकडाउन लागू कर जहां लोगों की जान बचायी गयी वहीं अब मास्क पहनकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर जिंदगी को बचना है.
Post A Comment: