सरकार के नाकामी के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा तेजस्वी यादव जी के निर्देश पर राजद कायॅकरता ने थाली कटोरा बजा कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया कायॅकरम गोपालपुर राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौबे के नेतृत्व में पुरे प्रखंड के सभी पंचायतों में विरोध प्रदर्शन किया गया ।मौके पर प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौबे ने कहा कि सरकार इस आपदा की घड़ी में हर मोर्चे पर विफल है साथ ही प्रवासी मजदूर को लाने से लेकर सेन्टर तक कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया और ना ही गरीबों के बिच राशन काडॅ वितरण हो सका और ना ही अभी तक किसी भी गरीब को राशन मिल सका है मेरी सरकार के घोषणा के अनुसार 7दिनों के राशन काडॅ और

सरकार के नाकामी के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा तेजस्वी यादव जी के निर्देश पर राजद कायॅकरता ने थाली कटोरा बजा कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया कायॅकरम गोपालपुर राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौबे के नेतृत्व में पुरे प्रखंड के सभी पंचायतों में विरोध प्रदर्शन किया गया ।मौके पर प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौबे ने कहा कि सरकार इस आपदा की घड़ी में हर मोर्चे पर विफल है साथ ही प्रवासी मजदूर को लाने से लेकर सेन्टर तक कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया और ना ही गरीबों के बिच राशन काडॅ वितरण हो सका और ना ही अभी तक किसी भी गरीब को राशन मिल सका है मेरी सरकार के घोषणा के अनुसार 7दिनों के राशन काडॅ और राशन वितरण की बात कही गई थी अपराध और अफसरसाही चरम सिमा पार कर गईं है ।बाहर से आए प्रवासी मजदूर अपने घर आने पर भूख से मरने के कगार पर है ।इन्हीं सब कुव्वस्था के खिलाफ सरकार के गहड़ी निंद से जगाने के लिए थाली कटोरा बजा कर विरोध प्रदर्शन किया गया ।कायॅकरम में राजद प्रखंड अध्यक्ष गोपालपुर प्रमोद चौबे, सुरज कुमार, रंजन रजक,अखिलेश केशरी,रामचंद्र भगत, मुन्ना साह, दिपक कुमार, अमित चौबे, रूपेश कुमार महेश सोनी,पिन्स कुमार, संतोष मंडल, गौरीशंकर यादव आदि राजद कायॅकरता सामिल हुए ।

भागलपुर से चन्दन कुमार की रिपोर्ट

Post A Comment: