बिहार के सीतामढ़ी के सोनबरसा में नेपाल बॉर्डर इलाके (Nepal Border Area) के जानकीनगर गांव के पास नेपाल पुलिस की अधाधुंध फायरिंग (Nepal Police Firing) में चार लोगों को गोली लगी. इनमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जिन लोगों को गोली लगी है, उनमें से दो की हालत नाजुक है. उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार नेपाल पुलिस ने निहत्थे लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की. इस घटना के बाद से सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई है. SSB के डीजी राजेश चंद्र ने कहा कि घटना नेपाल क्षेत्र के अंदर हुई है, अब स्थिति पूरी तरह सामान्य है. हालांकि दोनों ओर से बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है.
इस मामले में जो जानकारी सामने आ रही है, उसके अनुसार नेपाल पुलिस की ओर से 18 राउंड फायरिंग की गई. Fसमें जानकी नगर टोला लालबंदी निवासी नागेश्वर राय के 25 वर्षीय पुत्र विकेश कुमार की जान चली गई. वहीं, विनोद राम के पुत्र उमेश राम व सहोरवा निवासी बिंदेश्वर शर्मा के पुत्र उदय शर्मा घायल हैं. हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति को पुलिस ने अब भी बंधक बनाकर रखा है, जिसका नाम जानकीनगर निवासी लगन राय बताया जा रहा है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
सीतामढ़ी की डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने एसपी अनिल कुमार और एसएसबी के अधिकारियों को बॉर्डर के हालात पर नजर रखने को कहा है. मिली जानकारी के अनुसार घटना से पहले भी दो बार नेपाल पुलिस ने लोगों को खदेड़ा था. तीसरी बार भारतीयों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी.
Post A Comment: