एक्ट्रेस अदा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना हुआ है.
लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा का अलग की अंदाज देखने को मिल रहा है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियो बनाकर फैन्स को एंटरटेन कर रही हैं. उनके ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब पसंद किए जा रहे हैं. अब एक्ट्रेस का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को देखकर उनकी जबरदस्त फिटनेस का अंदाजा लगाया जा सकता है.
अदा शर्मा ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में एक्ट्रेस घर की छत पर रस्सी के जरिए जिम्नास्टिक करती नजर आ रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए अदा ने कैप्शन में लिखा, ''आप अपने सभी दोस्तों को टैग कर सकते हैं अगर उन्हें रात में सोने में दिक्कत हो रही है तो. साथ ही यह वीडियो उन सबके लिए भी है जिन्हें दिन में नींद आती है. हर रात ऐसे सोना शुरू कर दें और आपकी सारी जीवन की समस्याओं का समाधान हो जाएगा. जब आप ऐसा करते हैं तो मैं इस बात का वादा नहीं कर सकती कि लोग आपसे अट्रैक्ट होंगे. लेकिन कौवे निश्चित रूप से यू आपके साथ घूमना चाहेंगे.''
एक्ट्रेस के इस वीडियो को अब तक 3 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. कमेंट कर फैन्स उनकी बेहतरीन फिटनेस की तारीफ कर रहे हैं. इससे पहले भी अदा शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिसमें वह अपने घर की छत पर पोछे के साथ स्टंट करती नजर आई थीं. अदा शर्मा ने साल 2008 में आई हॉरर फिल्म '1920' से बॉलीवुड में कदम रखा. इसके बाद से वह कई अन्य फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
Post A Comment: