परेशान स्थानीय ग्रामीणों ने बताया 15 सालों से रास्ता खराब होने की वजह से छात्र छात्राओं को विद्यालय जाने से हो रहे हैं दिक्कत वहीं दूसरी ओर गांव के अंदर किसी महिला को डिलीवरी के लिए अस्पताल अगर ले जाना हो तो रास्ता सही ना होने के कारण गांव के बाहर ही एंबुलेंस आंखें पहुंचती है वहीं दूसरी ओर किसी मामले को लेकर डायल 112 पर अगर हम कॉल करते हैं तो गांव के अंदर 112 नहीं पहुंच पाती है रास्ता खराब होने की वजह से आए दिन घटना घटती रहते हैं कोई बाइक सवार व्यक्ति गिर जाता है कोई छोटे बच्चे साइकिल के साथ गिर जाते हैं ना जाने कितने मामला कीचड़ में गिरने की वजह से सामने आए हुए हैं वहीं एक तरफ आज भारत

परेशान स्थानीय ग्रामीणों ने बताया 15 सालों से रास्ता खराब होने की वजह से छात्र छात्राओं को विद्यालय जाने से हो रहे हैं दिक्कत वहीं दूसरी ओर गांव के अंदर किसी महिला को डिलीवरी के लिए अस्पताल अगर ले जाना हो तो रास्ता सही ना होने के कारण गांव के बाहर ही एंबुलेंस आंखें पहुंचती है वहीं दूसरी ओर किसी मामले को लेकर डायल 112 पर अगर हम कॉल करते हैं तो गांव के अंदर 112 नहीं पहुंच पाती है रास्ता खराब होने की वजह से आए दिन घटना घटती रहते हैं कोई बाइक सवार व्यक्ति गिर जाता है कोई छोटे बच्चे साइकिल के साथ गिर जाते हैं ना जाने कितने मामला कीचड़ में गिरने की वजह से सामने आए हुए हैं वहीं एक तरफ आज भारत



आजाद हुए 73 साल पूरे हो गए हैं वह इस गांव पंचायत से जुड़ी जानकारी से यह पता चलता है कि यह गांव आज भी आजाद नहीं है जब ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर ग्राम प्रधान को अवगत कराते हैं तो ग्राम प्रधान झूठा आश्वासन देकर घर पर वापस भेज देते हैं और ग्राम प्रधान कहते हैं हमारे पास बजट नहीं है बजे जाएगा तो हम काम करेंगे आखिर क्या हुआ सरकार के वादे योजनाएं सारी कार्यालय तक ही रहेंगी सीमित या गांव का होगा विकास
स्थानीय ग्रामीण भौजी
स्थानीय ग्रामीण बहादुर खान
स्थानीय ग्रामीण रियाज

ब्यूरो रिपोर्ट हरीश कुमार यादव जनपद बहराइच 


Post A Comment: