5 का अंक बहुत ही शुभ अंकों में से एक है. अंक ज्योतिष में 5 अंक को बुध का अंक माना गया है. ज्योतिष शास्त्र में बुध का संबंध बुद्धि, कला और व्यापार से भी होता है. इसलिए आज के दिन जन्म लेने वालों में विशेष होशियारी होती है. ये हर काम को बहुत सोच समझकर ही करते हैं. ऐसे लोगों कला के क्षेत्र में भी पहचान बनाते हैं. धन के मामले में ये दूसरों से बेहतर होते हैं. यानि इनके पास धन की कोई कमी नहीं रहती है. ये अपनी प्रतिभा और मेहनत के दम पर बहुत धन कमाते हैं. ये लोकप्रिय भी होते हैं.

5 जून को जिन लोगों का जन्म दिन है वे बुद्धिमान और अपने काम को बहुत ही ढंग से करते हैं. ऐसे लोग मित्रों से घिरे रहते हैं.

5 का अंक बहुत ही शुभ अंकों में से एक है. अंक ज्योतिष में 5 अंक को बुध का अंक माना गया है. ज्योतिष शास्त्र में बुध का संबंध बुद्धि, कला और व्यापार से भी होता है. इसलिए आज के दिन जन्म लेने वालों में विशेष होशियारी होती है. ये हर काम को बहुत सोच समझकर ही करते हैं. ऐसे लोगों कला के क्षेत्र में भी पहचान बनाते हैं. धन के मामले में ये दूसरों से बेहतर होते हैं. यानि इनके पास धन की कोई कमी नहीं रहती है. ये अपनी प्रतिभा और मेहनत के दम पर बहुत धन कमाते हैं. ये लोकप्रिय भी होते हैं.

सफल बिजनेस मैन होते हैं
आज के दिन जन्म लेने वाले सफल बिजनेस मैन होते हैं. इनके पास एक से अधिक श्रोतों से धन आता है यानि ऐसे लोगों के एक से अधिक बिजनेस होते हैं जिनसे से धन कमाते हैं.

चेहरे पर हमेशा हंसी रहती है
ऐसे लोग कभी निराश नहीं होते हैं. यही नहीं ये दूसरों को भी खुश रखते हैं. ऐसे लोगों के मित्र अधिक होते हैं. ये जीवन को अच्छे ढंग से जीना जानते हैं. इनका सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत ही गजब का होता है. ये मौहाल को अपनी तरह बनाने में माहिर होते हैं. जिस कारण इन्हे अपने काम निकालने में परेशानी नहीं आती है. ऐसे लोग विदेशों में भी व्यापार करते हैं. गाने के भी ऐसे लोग शोकिन होते हैं.

शुभ दिनांक: 1, 5, 7, 14, 23
शुभ अंक: 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50
शुभ वर्ष: 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052
ईष्टदेव: लक्ष्मी, गणेशजी
शुभ रंग: हरा, गुलाबी

Post A Comment: